टिहरी: नई टिहरी के E-ब्लॉक में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान फायरिंग मामले की जांच में पुलिस जुटी, बरामद किए सेल
जिला मुख्यालय नई टिहरी के ई-ब्लॉक क्षेत्र में बीती रात को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान फायरिंग होने के मामला सामने आने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना होने पर नई टिहरी कोतवाली की पुलिस ने फायरिंग की जांच की।जिसमें ई- ब्लॉक में करीब 150 मीटर के दूर पानी की टंकियों में छेद मिले अौर तीन सेल भी बरामद पुलिस ने किया है पूछताछ की जा रही है।