शाजापुर। जिले में जारी कड़ाके की ठंड से 21 दिसंबर से कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।शनिवार को शाम 4:00 बजे मौसम वैज्ञानिक सत्यंत्र धनोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हवाओं की दिशा में बदलाव के चलते ठंड का असर धीरे-धीरे कम होगा।