पट्टी तहसील क्षेत्र के डेढुआ माइनर की समय से सफाई न होने के कारण शोभवा, बीबीपुर व बारडीह गांव के किसानों की फसलें पानी में डूब गई हैं। खेतों में जलभराव से फसलें खराब होने लगी हैं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।गांव के किसान उदय मौर्य ने बताया कि माइनर की नियमित सफाई न होने से पानी की निकासी बाधित हो गई है। इसका सीधा असर किसानों की खड़ी फसलों पर पड़ा है, ज