भीलवाड़ा: भीलवाड़ा में संकट मोचन मंदिर से हनुमान चालीसा वितरण अभियान की शुरुआत, 11 हजार चालीसा बांटी गई
शहर के प्रसिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार शाम एक विशेष धार्मिक आयोजन में 11 हजार हनुमान चालीसा का वितरण किया गया। यह अभियान भीलवाड़ा सांसद श्री दामोदर अग्रवाल और मंदिर के महंत श्री बाबूगिरी महाराज के सान्निध्य में शुरू किया गया। हनुमान भक्त द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य पूरे जिले में एक लाख हनुमान चालीसा वितरित करना है।