देवरिया के मईल चौराहे पर शनिवार की सुबह 7 बजे घने कोहरे के बीच बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ब्रेड लदी एक पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसा उस समय हुआ जब सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को बचाने के लिए चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। कोहरे के कारण आगे चल रहे लोग साफ दिखाई नहीं दे रहे थे। ब्रेक लगते ही वाहन का संतुलन बिगड़ा और पिकअप पलट गई।