मड़ियाहू: बारीगांव बदलूपुर गांव में पिटाई से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम
बारीगांव ( बदलूपुर ) गांव में पुरानी रंजिश में को लेकर 12 दिन पूर्व पिटाई में घायल 65 वर्षीय वृद्ध की इलाज के दौरान प्रयागराज के एक अस्पताल में मौत हो गयी। बरसठी थाना क्षेत्र के उक्त गांव में बीते 7 अप्रैल की रात को सोते समय 65 वर्षीय वृद्ध यज्ञ नारायण यादव को पुरानी रंजिश में पड़ोसियों ने रॉड, सरिया से पिटाई कर घायल कर दिया था। घायल अवस्था मे परिजन उसे CHC