पयागपुर: हसुवापारा में बारात से वापस आ रहे युवक पर पुरानी रंजिश के चलते युवक ने चाकू से किया हमला, मुकदमा दर्ज
पयागपुर थाना क्षेत्र के अकरौरा गांव निवासी अमरेश गुप्ता पुत्र राम निवास अपने दोस्त हर्षित तिवारी के साथ शनिवार रात 9 बजे बारात में गए थे तभी वहा से वापस आते समय पुरानी रंजिश को लेकर हर्षित ने चाकू से मार दिया जिससे अमरेश को चोट आई गंभीर हालत में सीएचसी ले गए।इस मामले में पयागपुर पुलिस ने रविवार शाम 5 बजे बताया कि भाई दिनेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है