पातेपुर नगर पंचायत के कोआही गांव स्थित अति प्राचीन मिट्ठे पीर बाबा के मजार पर सलाना उर्स का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष सनोज पासवान ने गुरुवार की देर रात 8 बजे मजार पर चादरपोशी के बाद कहा कि उर्स के मौके पर वैशाली समेत आसपास के कई जिलों से लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर फातेया करने आते है । हजारों लोग हर साल मजार पर चादरपोशी कर अमन चैन की दुआ मांगते है।