घाटोल: टिंबागामड़ी में माही नहर ओवरफ्लो होने से गांव के मुख्य मार्ग और पटेल बस्ती के सामने बिखरा पानी, बनी आफत
घाटोल उपखण्ड के टिंबागामड़ी गांव मे आबादी क्षेत्र से गांव मे से होकर गुजर रही माही नहर का पानी ओवर फ्लो होने का मामला सामने आया हे। मंगलवार सुबह 11 मिली जानकारी के अनुसार पानी ओवरप्लो होने से गांव में जाने वाले मुख्य मार्ग तथा स्कूल जाने वाला मार्ग एवं पटेल बस्ती के सामने मार्ग पर पानी बिखरने से आफत बन गई एवं कीचड व गंदगी से परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा हे।