खजौली: खजौली थाना क्षेत्र के कर्मौली इंट भट्ठा के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली
मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के करमौली इंट भटठा के निकट दिन दहाड़े अपराधियों ने 30 वर्षीय युवक सुक्क्न मुखिया को गोली मार दिया। गंभीर अवस्था में उसे सदर अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। जख्मी को जाँघ में गोली लगी है। चिकित्सकों ने बताया कि गोली जाँघ में फसी हुई है। इधर पुलिस घटना कि जाँच शुरु कर दिया है।