नवलगढ़: नवलगढ़ में राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ
शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चल रही राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा के तीसरे दिन रविवार को नवलगढ़ क्षेत्र में श्रद्धा, उत्साह और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत वातावरण देखने को मिला। यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया और बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने भाग लेकर सदाचार, नशामुक्ति, सामाजिक समरसता और राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया।