विजयीपुर: धनौती से विजयपुर-पगारा मुख्य पथ सड़क का निर्माण कार्य शुरू, ग्रामीणों में खुशी की लहर
विजयपुर प्रखंड के धनौती गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य मंगलवार की दोपहर 12:00 से शुरू हो गया। वर्षों से सड़क की आस लगाए बैठे ग्रामीणों के चेहरे पर अब उम्मीद की नई किरण दिख रही है। अब तक इस गांव से विजयिपुर पहुंचने के लिए ग्रामीणों को करीब 5 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ता था। जेसीबी मशीनों और मजदूर सड़क के निर्माण कार्य में जुड़ गए।