अचानक बदला मौसम, चांदनी–बिहारपुर में दिनभर छाया धुआं; कड़ाके की ठंड और पाले से फसलों पर संकट चांदनी बिहारपुर (सूरजपुर)। सूरजपुर जिले के पहाड़ी एवं वनांचल क्षेत्र चांदनी–बिहारपुर में मौसम ने एक बार फिर अचानक करवट ले ली है। जहां 28 दिसंबर से लगातार तेज धूप निकल रही थी, जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलनी शुरू हो गई थी, वहीं आज अचानक मौसम बदल गया। सुबह से ही