निज़ामाबाद: मंझारी गांव में बसपा कार्यकर्ताओं ने तेज़ी से पूरे किए 445 SIR फार्म
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील के मंझारी गांव मेंआज रविवार के दिन शाम पांच बजे बसपा के विधानसभा अध्यक्ष रामपूजन और महासचिव डॉ. बाबूराम ने बीएलओ की मदद से मतदाता SIR फार्म भरवाने का अभियान चलाया। कुल 741 में से 445 फार्म पूरे कर लिए गए, बाकी कार्य जारी है। बसपा नेता बाबूराम ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर गांव-गांव फार्म भरवाए जा रहे हैं।