विद्यापति नगर: भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह धूमधाम से संपन्न
समस्तीपुर जिले स्थित विद्यापतिधाम में श्री रामजानकी मंदिर में मंगलवार को श्रीराम जानकी विवाह उत्सव धूमधाम और भक्तिमय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में भक्तों की आवाजाही बनी रही।विवाह उत्सव के दौरान मंदिर में पूरे दिन मंगलमय वातावरण रहा। सबसे पहले श्रीराम दरबार का आकर्षक नयनाभिराम शृंगार किया गया।