हरदोई: डीएपी न मिलने से नाराज किसानों ने जिला उपभोक्ता सहकारी समिति के बाहर देर रात तक पढ़ी हनुमान चालीसा
Hardoi, Hardoi | Nov 12, 2025 डीएपी खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों का गुस्सा मंगलवार रात फूट पड़ा। युवा किसानों ने जिला उपभोक्ता सहकारी समिति के बाहर धरना प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। किसान देर रात तक धरने पर बैठे रहे और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए अपनी मांगें रखीं। किसानों का कहना है कि खाद की कमी के चलते गेहूं और गन्ने की बुआई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।