बरीपुरा गाँव के पास रायबरेली जनपद से कार में सवार होकर वापस सागर जा रहे सागर जिले के बहेरिया थानाक्षेत्र के जिंद गाँव के रहने वाले सतीश मौर्या का परिवार डंपर को ओवरटेक करने के चलते अनियंत्रित होकर आगे से आ रहे डंपर से टकरा गया। 68 वर्षीय सतीश मौर्य एवं 56 वर्षीय उनकी पत्नी उर्मिला मौर्य सहित 32 वर्षीय बहू मोहिनी की मौत हो गई जबकिऔर 33 वर्षीय हार्दिक घायल है।