देवरिया जिले के रामलक्षन चौकी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब शुक्रवार सुबह 8 बजे विद्या डिजिटल एकेडमी के पास तरकुलहा मंदिर के लिए जा रही एक ऑटो पिकअप वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो मौके पर ही पलट गई।मिली जानकारी के अनुसार परसा जोकहा दह गांव से पूजा-अर्चना के लिए तरकुलहा मंदिर जा रहे श्रद्धालु ऑटो में सवार थे।रामलक्षन चौकी के समीप अचानक पिक