पीरो: ऊर्जा चोरी के मामले में बेताड़ी गाँव के 2 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई
Piro, Bhojpur | Nov 27, 2025 ऊर्जा चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग के द्वारा की गई छापेमारी के दौरान बेताड़ी गांव से ऊर्जा चोरी के मामले में दो लोगों को पकड़ा गया। कनीय विद्युत अभियंता नदजी कुमार के द्वारा गुरुवार की शाम 4:00 बजे के करीब बताया गया कि विद्युत विभाग के द्वारा की गई छापेमारी के दौरान बेताड़ी गांव से दो लोगों को मीटर बायपास कर ऊर्जा चोरी करते हुए पकड़ा गया।