सूरजगढ़ क्षेत्र में दो दिन से पैंथर जैसा जंगली जानवर देखे जाने कि अफवाहों पर शुक्रवार को आखिरकार विराम लग गया है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के साथ श्यालु गांव में पैंथर दिखाई देने की चर्चा ने जोर पकड़ा। खबर आग की तरह फ़ैल गई कि श्यालु गांव के एक खेत में पैंथर जैसा जानवर दिखाई दिया है। इस खबर से गांव में दहशत का माहौल बन गया।