मोतिहारी: फाइलेरिया प्रसार दर की पहचान के लिए जिले में जल्द शुरू होगा नाइट ब्लड सर्वे
जिले के सभी 27 प्रखंडो में फाइलेरिया रोग के प्रसार दर का पता लगाने के लिए नाइट ब्लड सर्वे (रात्रि रक्तपट्ट संग्रह) का जल्द ही आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में एक रैंडम (अस्थाई) और एक सेंटिनल (स्थाई) साईट बनाया गया है। इसको लेकर जिले के चिरैया, मधुबन, संग्रामपुर, चकिया प्रखंडों के सीएचओ, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी और रोगी हित धारक मंच के सदस्य लोगों