लक्सर: सरकार की अनदेखी से अपनी पहचान खोने को मजबूर पंचलेश्वर महादेव मंदिर, जिसे महाभारत काल में पांडवों ने किया था स्थापित
लक्सर के पंचालेश्वर तीर्थ स्थान पर लोगो की अटूट आस्था और विष्वास है इसके पीछे कई कारण है मान्यता है कि इस शिव मन्दिर को पौराणिक काल मे पांडवो ने बनवाया था । बताया जाता हे कि पांडवो के बुजूर्ग चित्र विचित्र ने इस स्थान पर अपने प्राण अग्नि मे दग्ध होकर त्यागे थे ।दूसरा कारण यह बताया जाता है कि इस जगह पर गंगा पूरब से पष्चिम की ओर बहती हे जिसके कारण इस स्थान को