बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग ने मधुबन, नगर पंचायत जानकीनगर स्थित सिंटू मल्लाह व पिंकेश मल्लाह पिता दीप नारायण मल्लाह के बकरी फार्म और पाँच घरों को देखते ही देखते अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावह लपटों में पूरा बस्ती इलाका घिर गया, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।