खातेगांव: नेमावर: आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्माण में हो रही थी बिजली की चोरी
शुक्रवार शम 5:00 बजे ललित धाने कर" कनिष्ठ यंत्री नेमावर ने बताया की स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेमावर मे सरकारी अस्पताल का भवन ठेके से तैयार किया जा रहा है। सूचना पर बिजली कंपनी की टीम मौके पर पहुंची और सरिया काटने की कटर मशीन सहित अन्य सामग्री जब्त की। अवैध रूप से बिजली का उपयोग किए जाने पर टीम द्वारा पंचनामा बनाया गया।