वारासिवनी: हाथकरघा से बदली हेमलता की जिंदगी, ग्राम खापा की महिला बनी आत्मनिर्भर: जनसंपर्क कार्यालय, बालाघाट
बालाघाट जिले के वारासिवनी तहसील की ग्राम खापा निवासी श्रीमती हेमलता रहांगडाले ने हाथकरघा को अपनाकर अपने जीवन को नई दिशा दी है। गुरुवार को शाम 5:00 बजे जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिला हाथकरघा कार्यालय से प्रशिक्षण और सहयोग पाकर महिला ने अपने घर में करघा स्थापित कर वस्त्र बुनाई का कार्य शुरू किया।