अंबाह: अज्ञात वाहन की टक्कर से कृषि उपज मंडी, अंबाह का टीनशेड क्षतिग्रस्त
Ambah, Morena | Jan 4, 2026 अंबाह कृषि उपज मंडी परिसर में किसानों की उपज रखने के लिए बना टीनशेड शनिवार–रविवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया। एक भारी लोहे का पिलर टूटकर गिर गया, जिससे हादसे का खतरा बढ़ गया है। परिसर में बच्चों के खेलने से चिंता और बढ़ गई है।