कुरडेग थाना क्षेत्र के गढ़ियाजोर मार्ग करमडीह के पास मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति रविवार की शाम 6:00 बजे सड़क हादसे में गिरकर घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान पतरापाली गांव निवासी ललित साय के रूप के हुई। बताया गया कि वह अपने घर जा रहा था ,इसी दौरान नियंत्रण होकर गिरा और गंभीर चोट लगी प्राथमिक इलाज के बाद उसे सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया गया।