गाज़ीपुर: वीर अब्दुल हमीद का नाम पहले परमवीर चक्र विजेता विद्यालय से हटाया गया, अधिकारियों को लिखा गया नाम, जानें क्यों
परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के स्कूल से नाम बदलने का मामला तुल पकड़ लिया,जिसकें बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया फिर दोबारा नाम अंकित कर दिया गया। उसको लेकर वीर अब्दुल हमीद के पौत्र जमील आलम ने पब्लिक एप से खास बातचीत किया।इस दौरान उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य की गलती की वजह से ऐसा हुआ,जबकि पीएम और सीएम ने शहीद को सम्मान देते है।