मदनपुर पेट्रोल पंप के पास भूमि अधिग्रहण संघर्ष मोर्चा मदनपुर द्वारा रविवार की सुबह 11बजे से धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व शेखर सिंह कर रहे थे. धरना प्रदर्शन का आयोजन मदनपुर में एनएच 19 के बना रहे सिक्स लेन के लिए दर्जी बीघा मोड़ से आजमा मोड तक बाईपास अधिग्रहित भूमिका उचित मुआवजा न मिलने के विरोध में किया गया. अधिग्रहित भूमि धारकों का कहना ह