स्वार: मसवासी स्वार मार्ग पर खनन डंपरों के आतंक से मंसूरपुर मोड़ पर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, जनता में उबाल
Suar, Rampur | Nov 29, 2025 मसवासी स्वार मार्ग पर खनन से भरे डंपरों की लापरवाही ने एक और जान ले ली मसवासी के पास मंसूरपुर मोड़ पर सड़क किनारे खड़े डंपर को अचानक पीछे करने पर बाइक सवार 26 वर्षीय राहुल कुमार डंपर से टकरा गए। गंभीर चोट लगने पर उन्हें स्वार सीएचसी ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने डंपर रोककर चालक की पिटाई कर दी।