पोलायकलां: पोलाय कला मंडी में नई प्याज की आवक बढ़ी, ₹1800 प्रति क्विंटल तक बिकी, पुरानी प्याज की आवक घटी
पोलाय कला कृषि उपज मंडी में मंगलवार को नई प्याज की आवक में वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पुरानी प्याज की आवक घटने लगी है। मंडी प्रभारी विष्णु प्रसाद परमार ने मंगलवार शाम 5 बजे तक के भावों की जानकारी दी। नई प्याज अधिकतम 1800 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकी। मंडी में नई प्याज की आवक लगातार बढ़ रही है।