महाराजगंज: बसहिया खुर्द गांव में घर में घुसकर पति-पत्नी की पिटाई, चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस
मंगलवार को 5 बजे श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के बसहिया खुर्द गांव में पुरानी जमीन विवाद को लेकर एक अनुसूचित जाति की महिला के साथ मारपीट, अभद्रता और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा पुलिस से गुहार लगाने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। थक हार कर पीड़िता ने न्यायालय का शरण लिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू।