बाजितपुर मे आयोजित खिचड़ी भोज(समरसता भोज) मे पहुंचे पुष्प फाउंडेशन के लोग । विधानसभा क्षेत्र भगवन्तनगर के विकास खण्ड के ग्राम बाजितपुर मे माता पार्वती मंदिर मे समाजसेवी पूर्व जज आर एन सिंह के द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमे विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ो गणमान्य लोग समरसता भोज मे शामिल हुवे खिचड़ी भोज सुबह से देर शाम तक चलता रहा।