दुलमी: इचातु में गौसुलवरा मस्जिद की ढलाई अकीदत और एहतराम के साथ संपन्न, पहले कढ़ाई की बोली ₹115786 लगी
Dulmi, Ramgarh | Dec 29, 2025 दुलमी प्रखंड क्षेत्र इचातु स्थित गौसुलवरा मस्जिद की ढलाई पूरे अकीकत और एहतराम के साथ संपन्न हो गया। मस्जिद ढलाई कार्यक्रम में आसपास के गांव के सैकड़ो लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पीर ए तरीकत रहबर ए शरियत हजरत अल्लामा मौलाना मुजीबुर रहमान सब शामिल हुए। मस्जिद ढलाई में पहले कढ़ाई की बोली 115786 लगी।