क्षेत्र के श्री राम जानकी मंदिर कामखेड़ा का मंदिर समिति द्वारा दान पत्र खोला गया । जिसमें 5 लाख 29 हजार 650 रुपए धन राशि निकाली समिति अध्यक्ष रामस्वरूप दाधीच ने बताया कि कोषाध्यक्ष हरीश मीणा व सचिव माणक चंद मीना सहित मंदिर समिति के सदस्य द्वारा श्री राम जानकी मंदिर कामखेडा में लगे दान पात्रों को खोला गया। जिसमें 5लाख 29हजार 650 रुपये दान राशि निकली ।