पुल्ला गुमदेश: विकास खंड लोहाघाट के मंगोली में हमलावर गुलदार की दहशत के कारण बच्चे स्कूल आने से कतराए
एक सप्ताह पहले मंगोली के धूरा तोक में गुलदार ने हमला कर भुवन राम को मौत के घाट उतार दिया था। बुधवार को वन विभाग के रेंजर नारायण दत्त पांडेय ने शाम पांच बजे बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए तीन पिंजड़े और 10 ट्रेप कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन अब तक गुलदार पकड़ से बाहर है। रेंजर ने बताया कि टैप कैमरों के अलग गुलदार के पैरों के निशान के लिए कई जगह मिट्टी आदि बिछाई