ओड़िशा से पहुँचे 13 जंगली हाथी, वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क किया तपकरा वन परिक्षेत्र के खारीबहार, जुनवेन, मेटपारा, कदलीमुंडा, कोरंगामाल और पेरवांआरा क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारी शिवानंद साय शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे बताया की ओड़िशा से करीब 13 जंगली हाथियों का दल पहुँचा है। वन विभाग ने हाथी विचरण की सूचना जारी करते हुए ग्रामीणों को सतर्क किया है। ग