गंगाथ: गंगथ के साथ बहने वाली छोछ खड्ड में सरकारी सीमेंट की दर्जनों बोरियां हुई बरामद,लोगों ने जांच की उठाई मांग
Gangath, Kangra | Sep 23, 2024 सोमवार को उपतहसील गंगथ के साथ बहने वाली छोछ खड्ड में सरकारी सीमेंट की भारी खेप अज्ञात रूप से बरामद हुई है,जिसमें से सीमेंट कुछ बैग खड्ड के पानी के बीच में है तो कुछ पानी के बाहर है।इतनी बड़ी संख्या में सरकारी सीमेंट आखिर कहां से आया है इसकी जानकारी विभागीय जांच के बाद ही मिल पाएगी कि आखिरकार इतनी बड़ी खेप की बर्बादी क्यों कर दी गई या फिर मामला कुछ और है।