पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवली थाना क्षेत्र के टांगराईन गाँव में जियार जुमिद क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ। इस खेल महोत्सव में पोटका विधानसभा के विधायक संजीब सरदार की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि मंडल के रूप में कृष्णा शर्मा, तपन पात्र, देब पालित, मंगल पान एवं विश्वनाथ टुडू ने कार्यक्रम में शिरकत की।