खानपुर कस्बे के बंगाली बाबा के वार्षिक मेले में आज रविवार को शाम 4:00 बजे दुकानें सजने लग गई वहीं कल से कस्बे में धार्मिक आयोजनों की धूम रहेगी। मेले को भव्य में बनाने के लिए मंदिर समिति व प्रशासन दिन-रात जुटा हुआ है। धार्मिक आयोजनों के तहत कल 12 जनवरी 2026 को प्रातः काल गणेश पूजन के साथ कस्बे में भव्य जल यात्रा निकाली जाएगी वही यज्ञशाला में हवन प्रारंभ होगा।