शुक्रवार की शाम 6 बजे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जो जलकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घटना के बारे में घायल रमणी देवी के परिजन ने बताया कि घर में सभी लोग अलाव ताप रहे थे। उस दौरान रमणी देवी भी वहां मौजूद थे। कुछ देर अलाव तापने के बाद सभी लोग अपने-अपने काम करने के लिए चले गए और अकेली रमणी देवी अलाव ताप रही थी।