लूनकरनसर: दो लाख रुपये ब्याज सहित लौटाने के बाद भी नहीं दिया गिरवी रखा पट्टा, लूणकरणसर थाने में मामला दर्ज
लूणकरणसर थाना में महिला ने भूखंड का पट्टा गिरवी रखकर लिए गए उधार की राशि ब्याज सहित लौटाने के बावजूद पट्टा वापस नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके पति चंद्रेश खारवाल ने सुरेन्द्र पिरतानी से भूखंड का पट्टा गिरवी रखकर दो लाख रुपये ब्याज पर उधार लिए थे। रुपए लौटने के बाद आरोपी ने पट्टा देने से मना कर दिया।