दुमका के अफरीद अहमद बने झारखंड सीनियर महिला कुश्ती टीम के कोच दुमका के अफरीद अहमद को झारखंड सीनियर महिला कुश्ती टीम का कोच नियुक्त किया गया है, जो जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। साथ ही दुमका की दो महिला पहलवान—अंजू टुडू और ललिता कुमारी ने भी टीम में जगह बनाई है। ट11–13 दिसंबर को होने वाली सीनियर नेशनल महिला कुश्ती चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगी।इसकी जानकारी आ