परसिया: इकलहरा खदान हादसे में घायल रिज़वान की नागपुर में मौत, कोयला खुदाई के दौरान हुआ था घायल
वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड पेंच क्षेत्र की इकलहरा की बंद ओपन कास्ट कोयला खदान में चट्टान ढहने से घायल रिजवान की मंगलवार को नागपुर में मौत हो गई। इकलहरा मस्जिद से उसके निधन का समाचार प्रसारित हुआ। नागपुर से 2:30बजे तक उसका शव नहीं लाया गया था। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम तक शव इकलहरा पहंुचने के लिए बताया गया है।