बहराइच: बहराइच पहुंची अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की सदस्य ने विभागीय योजनाओं से पात्रों को आच्छादित करने के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अनीता गौतम ने निरीक्षण भवन पहुंचकर श्रम, महिला कल्याण, समाज कल्याण एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पात्र लोगों को आच्छादित करने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी डीआईओ की ओर से रविवार शाम को दी गई है।