गोरमी: नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने से किसानों को हो रही परेशानी
Gormi, Bhind | Nov 24, 2025 मामला गोरमी क्षेत्र का है जहां पर दो नहरे निकली हुई है, लेकिन इनमें पानी न आने से स्थानी लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, आज शाम 4 के आसपास किसानों से बात की तो किसान बताते हैं, की सरसों और गेहूं की फसल पानी देने को खड़ी हुई है, पर ना तो नहरे में पानी आया ना ही समय पर लाइट है, जिस कारन सूखने की कगार पर पहुंची फैसले, शासन नहीं कर रहा सुनवाई