मुज़फ्फरनगर: लिंक भेजकर खाते उड़ाने वाला साइबर ठग गिरफ्तार, नोएडा का ठग विशाल गोदरा पकड़ा, दो लाख की रकम व 20 एटीएम कार्ड बरामद
भोपा पुलिस ने लिंक भेजकर खाते से 2 लाख रुपये उड़ाने वाले साइबर ठग विशाल गोदरा को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देशन में हुई कार्रवाई में आरोपी के पास से 2 लाख रुपये, लैपटॉप, आईफोन, 20 एटीएम कार्ड, पासबुक और सिम कार्ड बरामद हुए। आरोपी ने बाकरनगर निवासी तोसिव के मोबाइल को लिंक से हैक कर ठगी की थी। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूला है।