रातू: आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” अभियान : रातु प्रखंड के,रातु दक्षिणी, लहना और पाली पंचायत में लगाया गया शिविर।
Ratu, Ranchi | Nov 24, 2025 आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” अभियान : आज सोमवार 24 नवंबर 2025 में 11:00 सेको रातु प्रखंड के,रातु दक्षिणी, लहना और पाली पंचायत में शुरू हुआ, इस शिविर में ग्रामीणों ने उठाया योजनाओं का लाभ इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के रातु प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने इस शिविर के दौरान ग्रामीणों की फॉर्म भरने संबंधित समस्याओं का निवारण किया।