आचार्य मंडन मिश्र शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर का 17 सदस्यीय दल शुक्रवार लगभग 12 बजे को खरगोन के लिए रवाना हुआ।प्राचार्य डॉ एम एस चौहान ने बताया कि दल का नेतृत्व डॉ अजय देवडा एवं कविता सांकले कर रहे है इस टीम में 10 युवक और 7 युवतियां शामिल है जो संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।