मुरैना के सिरमिती गांव में 24 वर्षीय गौरव शर्मा नहाने की तैयारी कर रहा था,तभी पानी की मोटर चालू करते ही तेज करंट लग गया।परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए।डॉक्टरों ने काफी देर तक सीपीआर किया और ईसीजी जांच कराई,लेकिन करंट का असर गंभीर था और उसे मृत घोषित कर दिया गया।गौरव की पत्नी हाल ही में बेटी की मां बनी है।परिवार में मातम छा गया।पुलिस ने शव को शव गृह भेजा।